By : BoldSky Video Team
Published : February 27, 2021, 12:20
Duration : 01:42
01:42
गर्मियों के लिए बेस्ट फेस पैक, ड्राई स्किन की होगी छुट्टी और चेहरा भी करेगा ग्लो
गर्मियों के मौसम में स्किन अक्सर ड्राई हो जाती है क्योंकि शुष्क मौसम में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। मगर, स्किन ड्राई होने के और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे कठोर साबुन, गलत फेसवॉश , घटिना मेकअप, दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल, तनाव, धूप में अधिक रहना और पानी कम पीने की वजह से स्किन ड्राई होने लगती है। चेहरे की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले अधिक सेंसटिव होती है इसलिए इसका ध्यान भी अधिक रखना पड़ता है। मगर, आप कुछ होममेड टिप्स फॉलो करके स्किन ड्राईनेस से पीछा छुड़वा सकती हैं।