By : BoldSky Video Team
Published : September 19, 2020, 05:10
Duration : 02:12
02:12
फेस मिस्ट के आगे सभी फेस पैक फेल, 2 मिनट में चमकेगा चेहरा
आपको एक ऐसा फेशियल मिस्ट बनाना सिखाएंगे, जिसे लगाने से आपको किसी प्रकार के फेस स्क्रब, फेस मास्क या फिर दुनियाभर की क्रीम लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।यह फेशियल मिस्ट केवल नींबू और पुदीने की पत्तियों से तैयार हो सकता है। आप इसे दिन में चाहे जितनी बार इस्तेमाल करें आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसासन नहीं पहुंचेगा। फेशियल मिस्ट चेहरे को तरोताजा करने के लिए काफी अच्छा है। यह चेहरे से दाग-धब्बों को भी कम करेगा और चेहरे को दो टोन गोरा भी बनाएगा। तो बिना देर किए चलिए जानते हैं इसे बनाने की पूरी विधि ।