By : BoldSky Video Team
Published : April 06, 2021, 03:30
Duration : 01:33
01:33
काले होंठों के चलते होना पड़ रहा है शर्मिंदा, तिल के तेल से करें ये कमाल
खूबसूरत होंठ न सिर्फ परफेक्ट लुक देते हैं बल्कि आपकी सुंदरता में चार-चांद भी लगाते हैं. चेहरे की स्किन की तरह ही होंठों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है. होंठों का ख्यान न सिर्फ सर्दियों में बल्कि हर मौसम में रखना जरूरी होती है. होंठों को ड्राईनेस और सन टैन से बचाना जरूरी होता है नहीं तो उनका रंग डार्क होने लग जाता है. वैसे तो आपको बाजार में बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो होंठों को गुलाबी और कोमल बनाए रखने का दावा करते हैं. लेकिन आप कुछ आसान और बेहद असरदार घरेलू टिप्स अपनाकर भी अपने होंठों की उचित देखभाल कर सकते हैं.