By : BoldSky Video Team
Published : February 21, 2021, 03:20
Duration : 01:12
01:12
अंडे और टूथपेस्ट नहीं, ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए लगाएं ये खास पेस्ट
कईं बार महिलाओं का चेहरा तो एक दम साफ होता है लेकिन खूबसूरती में बाधा बनते हैं ब्लैकहेड्स। नाक पर काले-काले ब्लैकहैड्स होना या फिर ठुड्डी के ऊपर भी यह साफ दिखते हैं जिससे आपका साफ चेहरा डल भी लगने लगता है। इससे स्किन की सारी शाइन भी खत्म हो जाती है। कुछ लड़कियां इसके लिए बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ घरेलू इलाज से ही इसे दूर करती हैं लेकिन अगर आप अंडे की पेस्ट और टूथपेस्ट का हैक लगा कर थक चुकी हैं तो एक बार जरा इन पेस्ट को अप्लाई करें। आप को खुद ही चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगेगा।