By : BoldSky Video Team
Published : December 24, 2021, 11:10
Duration : 01:28
01:28
होंठ पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है, लिप बाम बनाने का जबरदस्त तरीका
Aloevera For Cracked or Chapped Lips: कभी मौसम (Weather) के मिजाज़ तो कई बार होंठों (Lips) पर बार-बार जीभ लगाने की वजह से होंठ फट जाते हैं. इसकी वजह से होंठों में दरार पड़ने, होंठों की स्किन निकलने और खून आने जैसी दिक्कत भी हो जाती है. तो कई बार किसी वजह से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप एलोवेरा (Aloevera) की मदद ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि होंठों की इन दिक्कतों को दूर करने के साथ ही होंठों को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए एलोवेरा लिप बाम किस तरह से तैयार और इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे तो बाज़ार में तरह-तरह के लिप बाम मौजूद हैं. लेकिन अगर आप एलोवेरा के ज़रिये खुद नेचुरल तरीके से घर पर लिप बाम तैयार करना चाहें तो इसके लिए आप एलोवेरा की पत्ती से उसका फ्रेश जेल निकाल लें और इसको मिक्सी में डालकर पीस लें. अब एक बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच कच्चा मोम पिघला कर डालें. साथ ही एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच बादाम का तेल भी मिक्स कर लें. इन सबको आपस में अच्छी तरह से मिला कर किसी एयर टाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में रख दें और जब ज़रूरत हो तब इसका इस्तेमाल करें.