By : BoldSky Video Team
Published : December 30, 2020, 05:50
Duration : 01:39
01:39
अजब गजब: यह महिला बेचती है अपनी ये चीज, कमाती है लाखों रूपए
बड़े-बुजुर्ग कहते आए हैं कि मां का दूध बच्चे के लिए अमृत जैसा होता है। मां के दूध से बच्चे का पूर्ण विकास होता है। मां के दूध की महत्ता की बात हमेशा से होती आई है। लेकिन पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी है। इस पर लोगों को हैरानी हो रही है। लेकिन जब आपको पता लगे कि अब मां का दूध भी बिकने लगा है तो आपको कैसा भी लगेगा। लेकिन सच तो यही है कि अब मांओं का दूध भी बिकने लगा है। जी हां, अमरीका के फ्लोरिडा में कुछ मांए अपना दूध बेचकर लाखों रुपए कमाती हैं।