By : BoldSky Video Team
Published : April 08, 2021, 08:10
Duration : 01:53
01:53
अजब गजब: इस देश में शादी से पहले ही लड़की के साथ किया जाता है ये काम फिर...
दुनियां भर में शादी विवाह के कई रीति रिवाज एवं परम्पराएं प्रचलित हैं जो समाज का अभिन्न अंग मानी जाती हैं। ये परम्पराएं प्राचीन काल से ही चली आ रही हैं। जीवन में विवाह का बड़ा महत्त्व है और यह दो दिलों का पवित्र गठबंधन है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं दुनियां के कोने-कोने में निभाई जाने वाली अलग-अलग रस्मों और उनसे जुड़ी अजीबो गरीब परम्पराओं पर।