By : BoldSky Video Team
Published : February 02, 2021, 08:00
Duration : 01:17
01:17
अजब गजब: इस मंदिर में रात होते ही होता है ये काम, जानकर हो जाएंगे दंग
दुनियाभर में ऐसे तमाम स्थान हैं जिन्हें रहस्यमयी माना जाता है. इन रहस्यों के बारे में आजतक कोई पता नहीं लगा पाया. भारत में भी एक ऐसा मंदिर है जो रहस्यों से भरा पड़ा है. जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी शाम होने के बाद रुकता है वो हमेशा के लिए पत्थर का बन जाता है. इसी वजह से इस मंदिर में आने के नाम से भी लोगों की हालत खराब हो जाती है.