By : BoldSky Video Team
Published : February 04, 2021, 06:40
Duration : 02:14
02:14
अजब गजब: इस मंदिर में माता पर चढ़ाया जाता है लिंग, वजह कर देगी आपको हैरान
सुनने में कुछ अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन यह पूरी तरह सच है कि इस मंदिर में लिंग का चढ़ावा चढ़ता है। मंदिर के आस-पास पहुंचने पर ही आपको यहां का अनोखापन हैरान कर देगा। मंदिर के आस-पास आपको लड्डू और मिठाइयों की दुकानें नजर नहीं आएंगी। यहां दुकानों पर आपको लकड़ी के बने हुए रंग-बिरंगे लिंग दिख जाएंगे जिन्हें खरीदकर लोग देवी को भेंट करते हैं। आइए जानें यह अनोखा मंदिर कहां है और क्यों है ऐसी मान्यता।