By : BoldSky Video Team
Published : January 04, 2021, 02:50
Duration : 03:13
03:13
आशका गोराड़िया का गोवा बीच पर समुद्र की लहरों के बीच हॉट योगा
टीवी एक्ट्रेस आशका गोराड़िया (Aashka Goradia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती हैं. आशका गोराड़िया (Aashka Goradia) ना सिर्फ बिग बॉस और सीरियल्स में अपनी शानदार पारी के लिए पहचानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में आशका गोराड़िया पानी के बीच योग करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पानी में खेल भी रही हैं. आशका की यह तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं.